- पुलिस ने आरोपित युवक समेत उसके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
प्रताप नगर में एक युवक ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर युवती को शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया। पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपित युवक समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर को उसकी 24 वर्षीय बहन घर से किसी काम से बाहर गई थी मगर इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला। जांच के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि उसकी बहन को गीतांश अपने भाई दीपक व मां की सहायता से शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन