Girl Jumped In Chitrakote Waterfall: पिता ने मोबाइल में गेम खेलने के लिए डांटा तो बेटी वाटरफॉल कूद गई

0
390
Girl Jumped In Chitrakote Waterfall
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट वाटरफॉल की घटना।

Aaj Samaj (आज समाज), Girl Jumped In Chitrakote Waterfall, भोपाल: आज की यूवा पीढ़ी में असहनशीलता का एक और मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर या सुनकर हर कोई एक बार जरूर चौंक जाएगा। दरअसल पिता ने अपनी बेटी को मोबाइल पर गेम खेलने के लिए डांटा था तो बेटी इस पर इतनी नाराज हो गई कि उसने वाटर फॉल में ही छलांग लगा दी। घटना छत्तीसगढ़ के चित्रकोट वाटरफॉल की है। पुलिस ने बताया कि कुमारी सरस्वती मौर्य नाम की युवती लोहंडीगुड़ा की रहने वाली है और वह नाबालिग बताई जा रही है।

मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर है चित्रकोट वाटरफॉल

छत्तीसगढ़ का चित्रकोट वाटरफॉल पूरे देश मे मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर है। बीते कल शाम की है। युवती ने जब छलांग लगाई, उस समय वहां कुछ लोग मौजूद थे और उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं मानी और कूद गई। लगभग 110 फीट ऊंचाई से उसने छलांग लगाई। हालांकि इसके बाद युवती खुद ही तैरकर बाहर आ गई।

18 साल की है कुमारी सरस्वती : पुलिस

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने युवती को मोबाइल में गेम खेलने के चलते डांट लगाई थी, जिससे नाराज होकर वह जलप्रपात में कूद गई। युवती को छलांग लगाता देखकर मौके पर उपस्थित लोग घबरा गए थे। कुछ यूथ युवती को बचाने में जुटे पर उसे तैरता देखकर सभी ने राहत की सांस ली। कुछ लोगों ने घटना का वीडिया भी बना लिया। पुलिस के अनुसार, कुमारी सरस्वती 18 साल की है। घटना मंगलवार को करीब दोपहर 1 बजे की है। पुलिस  के अनुसार माता-पिता ने युवती को मोबाइल में ज्यादा गेम खेलने को लेकर डांट लगाई थी।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.