नैन चौक पर मनचलों ने रोका युवती का रास्ता, गालियां भी दी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलें युवकों ने एक युवती के सिर में ईंट मारकर उसे घायल कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती का बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जवाहर कॉलोनी स्थित नैन चौक की है। पीड़िता डबुआ कॉलोनी की रहने वाली है।
किसी काम से घर से बाहर निकली थी रेनू
घटना उस समय हुई जब रेनू किसी काम से घर से बाहर निकली थी। नैन चौक पर कुछ युवक रास्ता रोककर खड़े थे। जब युवती ने उन्हें रास्ता छोड़ने को कहा, तो मनचलों ने पहले गालियां दीं और विरोध करने पर एक युवक ने उसके सिर में ईंट मार दी। हमले में गंभीर रूप से घायल रेनू सड़क पर गिर पड़ी। युवती ने अपने सहकर्मी संदीप को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर संदीप ने देखा कि रेनू के सिर से खून बह रहा था। जब वह अपने एक अन्य साथी के साथ रेनू को थाने ले जाने लगा, तो मनचलों ने उन्हें रोककर दोबारा देख लेने की धमकी भी दी।
महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करते है युवक
थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने न तो कोई मदद की। वहीं मामले में पीड़िता रेनू और उसकी मदद करने के लिए पहुंचे उसके साथी संदीप ने बताया कि में चौक पर यह पहली घटना नहीं है रोजाना वही मनचले अलग-अलग अच्छा बनकर आने-जाने वाली युवतियों महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं पुलिस का और कानून का इन मनचलों को कोई भी भय नहीं है ।
पुलिस को नहीं मामले की जानकारी
रेनू में बताया कि वह चाहती हैं की उनके साथ मारपीट करने वाले को वह पहचानती है जिसका नाम विक्की है और विक्की से साथ लगभग 15 से 20 लड़के थे। वहीं इस मामले में जब सारन थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम
ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती