दो दिसंबर को होनी थी शादी
Jind News (आज समाज) जींद: सफीदों थाना क्षेत्र के तहत एक गांव से युवती घर से सवा सात लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर गायब हो गई। युवती की दो दिसंबर को ही शादी होनी थी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के गांव धर्मगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि दो दिसंबर को उसकी बेटी की शादी फिक्स की हुई थी। शुक्रवार को रात को दो बजे के करीब वह पशुओं को चारा डालने के लिए उठा था। चारा डालने के बाद जब वह वापस आया तो दूसरे कमरे में सो रही उसकी बेटी बेड पर नहीं मिली। उसने इधर-उधर देखा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। उसकी बेटी जिस बेड पर सो रही थीए उसके तकिये के नीचे एक मोबाइल मिला। उन्होंने मोबाइल को खंगाला तो पता चला कि उसकी मलिकपुर गांव के कुलदीप के साथ बातचीती होती थी।
उन्हें शक है कि कुलदीप की उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसकी बेटी घर से जाते समय घर में रखे 7 लाख 20 हजार रुपये की नकदीए दो तौले सोना साथ लेकर गई है। रुपये और गहने उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे। दो दिसंबर को ही उसकी शादी होने वाली थी। वह परिवार समेत मलिकपुर निवासी कुलदीप के घर गए और पूछताछ की तो कुलदीप के परिवार के लोगों ने सही से बात नहीं की। कुलदीप के परिवार के लोग भी इस घटनाक्रम में शामिल हो सकते हैं। सफीदों सदर थाना पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…