Nuh News: नूंह के गांव जौरासी की छोरी बनी हरियाणा चैंपियन

0
90
नूंह के गांव जौरासी की छोरी बनी हरियाणा चैंपियन
Nuh News: नूंह के गांव जौरासी की छोरी बनी हरियाणा चैंपियन

100 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
Nuh News (आज समाज) नूंह: ‘म्हारी छोरी के छोरा से कम है’ यह कहावत फिर सच कर दिखाई है मेवात के तावडू खंड के गांव जौरासी की इशिका धामीवाल ने। करनाल में चल रही 37वी हरियाणा एथेलिक्स चैंपियनशिप में इशिका ने 100 मीटर दौड़ में सबसे तेज दौड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इशिका के स्वर्ण पदक जीतने का समाचार जैसे ही गांव वासियों को मिला तो इशिका के घर बधाई देने वालों का का तांता लगा गया। इशिका की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इशिका गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कोच अर्जुन के पास अभ्यास करती है। स्वर्ण पदक जीतने साथ ही इशिका का चयन ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय चौंपियनशिप के लिए हो गया है।

बेस्ट एथलीट अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है इशिका

इशिका ने बताया कि मैने रनिंग अपने अपने माता-पिता व बड़े भाई अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज कोच अजय धामीवाल के कहने पर शुरू की थी, जो मुझे समय समय पर गाइड करते रहे है। इश्किा इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिला मेवात और गांव जौरासी का नाम रोशन कर चुकी है। कुछ दिन पहले भी इश्किा ने स्कूल स्टेट में गोल्ड मेडल जीता है था। इशिका सीबीएसई स्कूल बेस्ट एथलीट अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई-कुकी समुदाय आज पहली बार करेंगे बातचीत