Haryana-Himachal News: हरियाणा की युवती ने शिमला में चलती कार की खिड़की पर लट कर बनाई रील, कटा चालान

0
206
हरियाणा की युवती ने शिमला में चलती कार की खिड़की पर लट कर बनाई रील, कटा चालान
हरियाणा की युवती ने शिमला में चलती कार की खिड़की पर लट कर बनाई रील, कटा चालान

Shimla News (आज समाज) शिमला: हिमाचल के शिमला में हरियाणा नंबर की गाड़ी के बाहर लटककर एक युवती इंस्टाग्राम रील बनाती नजर आई। वह कार के बाहर लटक गई और पिछली सीट पर बैठा युवक उसकी वीडियो बनाता रहा। तभी पीछे से चल रहे किसी व्यक्ति ने भी उनकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। शिमला पुलिस तक यह रील पहुंची तो इस गाड़ी का चालान काट दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह एचआर-26-एद-9570 नंबर गाड़ी में हरियाणा के कुछ युवक-युवतियां शिमला से छराबड़ा सड़क पर जा रहे थे। जिसमें युवती चलती गाड़ी में खिड़की से बाहर लटकी हुई थी। इस दौरान ड्राइवर सड़क पर ओवरटेक की कोशिश करता नजर आ रहा है। आगे ट्रक चल रहा है। ऐसे में तीखे मोड़ वाली सड़क पर युवती की यह हरकत उसकी जान को जोखिम में डाल सकता था। वहीं पंजाब के लुधियाना में भी रात में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर के रील बनाते का वीडियो सामने आया। जिसमें वह रात को तेज स्पीड में हाथ छोड़ बाइक चला रहा है। एक्सरसाइज कर रहा है। लुधियाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।