Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 साल की युवती की मौत हो गई। जिसकी सूचना जीआरपी को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ​भिजवाया। इस बारे में जीआरपी एसआई कृष्ण ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद सूचना दी कि एफ.सी.आई. गोदाम के पास एक युवती की ट्रेन की चपेट में आ गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ​शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन मृतक युवती की कोई ​शिनाख्त नहीं हो पाई। 22 साल की मृतक युवती ने हरे रंग का टोप, काली पैंट, काली बैल्ट, दाहिने पैर पर काला डोरा, दाहिने हाथ ब्रेसलेट पीले रंग का पहना हुआ है। ​शिनाख्त नहीं होने पर शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। इस प्रकार के हादसे पहले भी होते रहते है। अब युवती पानीपत की है या कहीं और की यह पहचान के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook