Girl Dance Video: आहिस्ता-आहिस्ता गाने पर लड़की का जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले – “क्या कातिल कमरिया है!”

0
69
Girl Dance Video: आहिस्ता-आहिस्ता गाने पर लड़की का जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले – "क्या कातिल कमरिया है!"

Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक ग्लैमरस गर्ल ऑरेंज कलर की डीप नेक ड्रेस में नज़र आ रही है। उसने अपने फिगर और कातिलाना कमर मूव्स से फैंस को मदहोश कर दिया है। लड़की का हर स्टेप और एक्सप्रेशन इतना जबरदस्त है कि लोगों की नज़रें उससे हट ही नहीं रहीं।

लड़की ने ऑरेंज कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव लग रही है।  पतली कमर लहराते हुए लड़की जिस तरह थिरक रही है, वो हर किसी का दिल जीत रहा है।एक्सप्रेशन गेम ऑन पॉइंट – लड़की के एक्सप्रेशन्स ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ojasvi Verma 👑 (@iojasviverma)

यह धमाकेदार Girl Dance Video Ojashwi Verma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो ने महज दो दिन में ही 69,000 से ज्यादा लाइक्स बटोर लिए हैं। कमेंट सेक्शन में लोग “फायर🔥” और “हॉटनेस ओवरलोडेड” जैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कुछ यूजर्स के मजेदार कमेंट्स:

ये डांस नहीं आग है आग! 
कमर हो तो ऐसी! क्या मूव्स हैं, कमाल! “
“इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, वाकई सुपर से भी ऊपर!”

डांस वीडियो का क्रेज  

यह पहली बार नहीं है जब किसी डांस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचाई हो। लेकिन इस वीडियो में लड़की की एनर्जी, एक्सप्रेशन और मूव्स ने इसे सबसे खास बना दिया है। अगर आप भी इस शानदार परफॉर्मेंस को देखना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर इसे जरूर चेक करें!

यह भी पढ़ें: Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!