Aaj Samaj (आज समाज),Girl Committed Suicide,पानीपत : जिला के मडलौडा कस्बे में रविवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी को फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिजनों ने उसे जब उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। सोमवार को परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मडलौडा निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके ताऊ की बेटी रितु (23) आईलेट्स कर रही थी, वह कनाडा अपने विवाहित भाई के पास जाने की तैयारी कर रही थी। रितु ने किन हालातों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या की है, उसके बारे में परिजनों को कुछ पता नहीं था ,वह किस बात से परेशान थी, इसकी किसी को भी कभी भनक नहीं लगी। आखिर उसने इस तरह का बड़ा कदम क्यों उठाया यह सवाल हर किसी के मन में है।