पर्वतीय कालोनी चौकी में प्रभारी वेद प्रकाश में नवरात्र के नौवे दिन पूजा-अर्चना की और उसके बाद क्षेत्र की बालिकाओं को बुलवाकर कन्या पूजन किया। इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र की बालिकाओं का पूजन किया। पूजन समाप्त होने पर पूड़ी, सब्जी, काले चने व हलवा आदि वितरित किया तथा उपहार भी भेंट किए। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज वेदप्रकाश, एसआई सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल सोनू, कांंस्टेबल अमित, सुरेन्द्र (एस.के.), कुलबीर, मनजीत आदि ने बालिका की रक्षा की शपथ ली।
क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करना पुलिसकर्मी का कर्तव्य Girl Child Defense Pledge Day
Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review