Nuh News: नूंह में झगड़े में युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

0
380
Nuh News: नूंह में झगड़े में युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
Nuh News: नूंह में झगड़े में युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज
Nuh News (आज समाज) नूंह: गत शाम नूंह में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां पर हुए एक झगड़े में युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवती को जिंदा जलाने के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वहीं इस घटना के बीच गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल को तैनात किया है। पुन्हाना थाना प्रभारी जंगेशर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर शनिवार को आरोपी पक्ष के 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी है।

7 माह पहले दो पक्षों में हुए झगड़े में हुई थी युवक की मौत

जानकारी के अनुसार पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव लहरवाडी में करीब 7 माह पहले मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसमें रिजवान नाम के युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने 21 नामजद सहित 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए।

मामले में तीन से चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। गुरुवार को पुन्हाना थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई। इसमें आरोपी पक्ष के परिजनों को गांव में बसाने की बात रखी गई। इस पर दोनों पक्षों में सहमति भी बन गई थी।

छत पर खड़े होकर शहनाज पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग

शुक्रवार को जब पुलिस आरोपी पक्ष के लोगों को लेकर गांव में छोड़कर आई तो पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाय उल्टा घर में छोड़ रही है। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हो गया। इसी बीच 28 वर्षीय युवती शहनाज की जिंदा जलने से झुलसकर मौत हो गई।

हालांकि मृतका के परिजनों का कहना है कि दूसरे पक्ष ने उसकी हत्या की है। मृतका शहनाज की बहन रुखसाना ने बताया कि आरोपियों ने अपनी छत पर खड़े होकर शहनाज पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। मृतक युवती दिव्यांग और तलाकशुदा थी। झगड़े में मारा गया युवक रिजवान इसका भाई था। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि युवती ने आत्मदाह किया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, हिसार रहा सबसे ठंडा