Girl Born Prematurely: नाबालिगा ने प्री मैच्योर बालिका को दिया जन्म

0
299
Girl Born Prematurely
संजीव कौशिक, रोहतक:
Girl Born Prematurely: रोहतक पीजीआई में एक नाबालिग 14 साल की गर्भवती बच्ची ने एक प्री मैच्योर बालिका को जन्म दिया है। नाबालिग को गर्भवती करने के आरोप रिश्ते के साले पर लगा है।(Girl Born Prematurely) सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिश्तेदार के खिलाफ बहला फुसलाकर यौन शोषण करने, छह पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने उम्र को छुपाया

सिविल लाइन थाना इलाका की एक लगभग 14 वर्षीय किशोरी को प्रसव पीडा के चलते सामान्य अस्पताल लाया गया। हालांकि परिजनों ने उम्र को छुपाया और 19 वर्ष बताया। चिकित्सकों को संदेह होने पर किशोरी की हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया और साथ ही घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। इसी बीच पीजीआई में रेफर हुई किशोरी ने वहां पर बालिका को जन्म दे दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गांव आया कि गांव किलोई निवासी की बहन पीडिता के परिवार में ही विवाहित है, जो रिश्ते में पीडिता के भाई का साला लगता है। वह अक्सर अपनी बहन के घर यहां आता जाता रहता था। उसी दौरान किशोरी के बीच शारीरिक संबध बन गए और जिसके चलते अक्टूबर माह में किशोरी गर्भवती हो गई। उम्र कम होने के चलते किशोरी को गर्भवती होने पर पता नहीं चला।
दो दिन पहले किशोरी को पेट दर्द के चलते सामान्य अस्पताल लाया गया तो गर्भवती होने का पता चला और दर्द को प्रसव पीडा बताई गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर यौन शोषण करने, छह पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।