Girl Attempted Suicide : करीब 150 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

0
112
Girl Attempted Suicide
  • आरपीएफ, जीआरपी, मॉडल टाउन थाना पुलिस सूझ बूझ से लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा
Aaj Samaj (आज समाज),Girl Attempted Suicide,पानीपत : शहर के मॉडल टाउन क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित करीब 150 फुट ऊंची पानी की टंकी पर सुबह के समय लड़की चढ़ गई। लड़की को टंकी पर चढ़ा देख रेलवे स्टेशन के आस पास भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सादे कपड़ों में ही मौके पर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने बातों ही बातों में लड़की को समझाएं रखा। तब तक आरपीएफ, जीआरपी, मॉडल टाउन थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सूझ बूझ से लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया। जानकारी मुताबिक लड़की मानसिक रूप से परेशान रहती है और जीना नहीं चाहती। जब लड़की के बचाव के लिए टीम उसके पास ऊपर पहुंची तो बार बार बोल रही थी कि मुझे जीना नहीं है। तब उसे मनाया और समझाया कि आत्महत्या करना किसी समस्या का हल नहीं हैं। इसके बाद उसके लिए चाय और ब्रेड मंगवाया गया। टंकी के ऊपर ही उसे ब्रेड खिलाया व चाय पिलाई। उसके बाद लड़की को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद पिता के साथ भेज दिया गया। लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अभी मॉडल टाउन पानीपत में रहता है। उसकी बेटी ने बीएससी, बीएड की है, लेकिन वह दवाई आदि के असर से मानसिक रूप से परेशान रहती है। पांच दिन पहले भी लड़की ने असंध रोड फ्लाईओवर पर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था।

 

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook