कोझिकोड एयरपोर्ट पर 3 पैकेट सोने के साथ युवती गिरफ्तार

0
378
Girl Arrested With 3 Packets of Gold

आज समाज डिजिटल : दुबई से आई एक लड़की को सोमवार के दिन कारीपुर हवाई अड्डे के बाहर से कथित रूप से करीब 2 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया जिसे वह अपने वस्त्रों में छिपाकर लेकर जा रही थी। कारीपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि महिला के अंत: वस्त्रों में सोने के तीन पैकेट सिलकर छिपाये हुए थे जिनका मूल्य एक करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है।

तलाशी लेने पर सोने के तीन पैकेट उसके पास से जब्त

बता दें कि कस्टम अधिकारी हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का पता नहीं चला, लेकिन एक गुप्त सूचना के आधार पर वह लड़की पार्किंग क्षेत्र में लड़की किसी का इंतजार कर रही थी। जब लड़की से सूचना के आधार पर पूछताछ की गयी तो उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया, लेकिन तलाशी लेने पर सोने के तीन पैकेट उसके पास से जब्त किये गये। अधिकारी के मुताबिक, जब्त किये गये सोने का वजन करीब 1.88 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें –Film Pathaan: विवादों के बीच अब इस वजह से सुर्खियां बटोर रही शाहरुख-दीपिका की ‘पठान’

यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

Connect With Us: Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.