Ambala News: अंबाला में संदिग्ध हालात में युवती फरार,1.70 लाख कैश-सोने के जेवर ले गई

0
92

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला से 21 वर्षीय युवती घर से फरार हो गई। घर में रखे 1.70 लाख कैश और सोने के जेवर भी ले भी साथ ले गई। युवती का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उसकी मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी जो मोबाइल लेकर गई है, वह भी बंद आ रहा है। उसने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अंबाला कैंट की शहतुत मंडी निवासी पीडित महिला ने बताया कि 9 अगस्त को वह अपने काम पर चली गई थी। उसकी 21 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। वह शाम को 5 बजे वापस घर लौटी तो देखा कि बेटी घर नहीं थी। उसके घर के सभी दरवाजे और खिड़की बंद थी। उसकी बेटी घर को ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले गई। उसने दरवाजा खोलकर देखा तो पता चला कि उसकी बेटी सोने की कानों की बालियां, झूमके, अंगूठी, पाजेब और 1.70 लाख रुपए कैश भी ले गई। महिला ने बताया कि उसने यह रकम अपना मकान बनाने के लिए रखी हुई थी।