Giriraj’s statement ‘Abki baar uss paar’: गिरिराज का बयान ‘अबकी बार उस पार’ विपक्ष बोला कर के दिखाओ..

0
320

.नई दिल्ली। भाजपा के बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ जाते हैं। उनके बयान अक्सर विवादित होते हैं। अब मंगलवार को भी उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा ही विवादित बयान दे दिया है जिसे लेकर कुछ तो समर्थन में हैं मगर कुछ नेताओं को यह रास नहीं आ रहा है। उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का संदर्भ देते हुए एक नया नारा ट्वीट किया। उन्होंने यह ट्वीट ऐसे वक्त पर किया है, जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है। जिसके बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ह्लजय कश्मीर, जय भारतङ्घ अबकी बार उस पार। सिंह के इस ट्वीट पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप होने लगा है। बीजेपी-जेडीयू ने जहां गिरिराज सिंह के इस बयान का जहां एक तरफ समर्थन किया है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वह वैसा कर के दिखाए, जैसे वे बोल रहे हैं। जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा- यह सही समय है, अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर कश्मीर हमारा है तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भी हमारा है। जबकि, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता विजय प्रकाश ने गिरिराज सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने जो बोला है वैसा करके दिखाएं। उन्होंने कहा- सिर्फ पाकिस्तान ही क्यों, चीन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि आर्टिकल 370 पर गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा करते समय कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक हिस्सा है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि हर बार जब मैं यह कहता हूं जम्मू कश्मीर तो इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (गिलगित भी शामिल) भी शामिल है और अक्साई चिन भी शामिल है।