भिवानी: गिरिराज जागृति मिशन ने मनाई जन्माष्टमी

0
380

पंकज सोनी, भिवानी:
गिरिराज जागृति मिशन द्वारा जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का ध्यान रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सानिध्य परमहंस तपोभूमि योग आश्रम के महाराज कृष्णा नंद सरस्वती जी का रहा। कार्यक्रम के आरंभ में गिरिराज महाराज वह भगवान कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष महाराज कृष्णानंद जी के सानिध्य में मिशन के अध्यक्ष डॉ. एमएल शर्मा व अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात महाराज कृष्णानंद के सानिध्य में अस्पताल के बाहर के प्रांगण में कदम वैश्यहतूत के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर गिरिराज जागृति मिशन ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एमएल शर्मा ने कहा कि हम सब ने विश्व शांति के लिए वह पूरे विश्व को कोरोना से महामारी से निजात मिले, इसके लिए भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण हमारे लिए जीवन में संघर्ष कर आगे बढ?े का प्रतीक है। कार्यक्रम में महाराज कृष्णानंद सरस्वती ने भी अपने शुभ संदेश दिए। इस अवसर पर डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. प्रियांशु शर्मा, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र सरदाना, राजीव आर्य, नफे सिंह शर्मा, नरेश वर्मा, गौरव, अरविंद समेत अन्य जन मौजूद रहे।