गुरदासपुर: सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए गिफ्ट किया ई-रिक्शा

0
492
गगन बावा, गुरदासपुर:
सरकारी स्कूल प्रमुख, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और सामुदायिक समुदाय ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ई-रिक्शा दान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सफी कुमार ने बताया कि उनके स्कूल में जहां छठी से 12वीं तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं उन्होंने शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए प्री-प्राइमरी भी शुरू किया है। अब उनके स्कूल में प्री-प्राइमरी में 42 छात्र हैं। उनके आगमन और प्रस्थान की सुविधा के लिए एमएमसी चेयरमैन जसपाल सिंह व समाजसेवियों ने 1 लाख 18 हजार रुपये की लागत से ई-रिक्शा खरीदा है। ई-रिक्शा स्कूल पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरपाल सिंह ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मीडिया समन्वयक गगनदीप सिंह, डीएम गणित गुरनाम सिंह, डीएम अंग्रेजी / एसएसटी, नरिंदर सिंह, बीएम परमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।