नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं को ‘ई-फाइलिंग लाइट’की सुविधा देकर एक गिफ्ट दिया है। आयकर विभाग के अनुसार आयकरदाता को इसके जरिए रिटर्न दायर करने में सुविधा रहेगी। विभाग ने सार्वजनिक परामर्श में कहा कि आयकर विभाग करदाताओं द्वारा आयकर रिटर्न भरने को ध्यान में रखते हुए ई-फाइलिंग पोर्टल का सुविधाजनक संस्करण ‘ई-फाइलिंग लाइट शुरू कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल होम पेज पर ‘ई-फाइलिंग लाइट बटन दबाकर किया जा सकता है। सभी सेवाओं के साथ उपलब्ध मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल को ‘पोर्टल लॉगइन बटन दबाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।