Gift on Hartalika Teej: तोहफा लेना हमें बहुत पसंद होता है। वहीं कुछ मौके ऐसे भी होते हैं, जहां हमें अपने करीबी जनों को खुश रखने के लिए तोहफे देने पड़ते हैं। हालांकि इसके लिए हम अक्सर किसी ओकेजन का इंतजार करते हैं। ऐसे में हरतालिका तीज आने वाली है।
हरतालिका तीज के मौके पर हम अपने पार्टनर को कम से कम बजट में बढ़िया और काम आने वाली चीजें दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स जिनके जरिये अपनों को किया जा सकता है खुश-
त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप अपनी दोस्त को SEREKO ब्रांड की स्किन केयर किट या इनकी हालही में लॉन्च हुई स्ट्रेस कम करने वाले मसाजर और सनस्क्रीन खरीद सकते हैं। इसमें आपको अन्य कई प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप कलरबार ब्रांड के भी प्रीमियम स्किन केयर रेंज को तोहफे में दे सकते हैं।
बदलते दौर में मेकअप के नए प्रोडक्ट्स आए दिन मार्केट में नजर आ जाते हैं। हालही में लॉन्च हुई Tinge कास्मेटिक की 3 इन 1 फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूर स्टिक आपकी दोस्त के काम में आ सकती है। आप चाहे तो Tinge ब्रांड की कस्टमाइज लिपस्टिक भी तोहफे में दे सकते हैं। इसके अलावा आपको LOREAL ब्रांड के भी काफी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। आप चाहें तो इनका हालही में लॉन्च हुआ यह वॉटरप्रूफ मस्कारा भी गिफ्ट कर सकते हैं।
आप चाहे तो अपनी पसंद की बालों की देखभाल करने के लिए अपने पार्टनर को तोहफे में हेयर एकर रेंज दे सकते हैं। इसमें आपको काफी तरह के प्रोडक्ट्स काम में आने वाले देखने को मिलेंगे। इसके लिए आप मोदीकेयर का सैलून प्रोफेशनल मोरक्को का आर्गन तेल जो कि एक ट्रीटमेंट ऑयल है, तोहफे में दे सकते हैं।
किसी बहुत करीबी को तोहफा देने का सोच रही हैं तो इस तरह की कोई ड्रेस या हैण्ड बैग तोहफे के रूप में दे सकती हैं। इसके अलावा आप एक्सेसरीज जैसे ब्रेसलेट या अन्य ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकती हैं।
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…