Gift for Rakshabandhn : इस राखी अपनी बहन को करें ये खास गिफ्ट

0
116
Gift for Rakshabandhn

Rakshabandhn: बहन-भाई का रिश्ता बहुत ही खास होता है। यह बात तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। नोक-झोक से लेकर प्यार भरी टकरार और वक़्त आने पर एक दूसरे के हमेशा साथ रहने वाले भाई-बहन एक दूसरे को तोहफा देने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
रक्षाबंधन आने वाला है। इस मौके पर अपनी भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट के जरिये प्यार दिखा सकती हैं। तो आइये देखते हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज जिनसे आप अपनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर आ सकते हैं।

करें इअरफोंस गिफ्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स में आप बहन को इयरफोंस भी तोहफे में दे सकते हैं।अगर उन्हें गाने सुनने का शौक है तो यह बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप हनी वेल ब्रांड का यह नया लॉन्च हुआ यह ब्लूटूथ इअरबड्स चुन सकती हैं।

ज्वेलरी कर सकते हैं गिफ्ट

लगभग सभी की बहन को ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। इस मदर्स डे के मौके पर आप मोदीकेयर की लक्ज़री और स्टाइलिश ज्वेलरी अमोली को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको नेकलेस, इयररिंग्स, ब्रेसलेट और पेंडेंट में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

किचन आइटम्स भी हो सकते है ऑप्शन

अगर आपकी बहन को किचन की चीजें खरीदना पसंद है तो इस तरह के 3 वाले सेट के बर्तन आप खरीद सकती हैं। इसके लिए आप जेपी ब्रांड के स्टेनलेस स्टील में काफी वैरायटी देख सकती हैं।

परफ्यूम किए जा सकते हैं गिफ्ट

तोहफे के रूप में देने के लिए आप इस तरह से किट के रूप में परफ्यूम भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको स्ट्रोंग से लेकर वूडी, माइल्ड, फ्लोरल जैसी कई अन्य खुशबू में मिल जाएंगी। बात अगर इंगेज की करें तो इसमें भी आपको 4 अलग-अलग तरह की खुशबू में परफ्यूम मिल जाएंगे।

पर्सनल केयर किट कर सकते हैं गिफ्ट

कामकाज में लगे रहने के कारण हम अपने लिए कई चीजें न ही खरीद पाते हैं और इस्तेमाल करना तो बहुत दूर की बात है। इसलिए आप अपनी बहन को इस मौके पर पी सेफ ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स को खरीदकर बास्केट में डालकर अपने बजट के हिसाब से खुद कस्टमाइज कर सकती हैं। यह आपको लगभग 1000 से कम में मिल जाएगी। वहीं आप इसे अपने हिसाब से बढ़ा भी सकते हैं। इसमें आप पी सेफ ब्रांड का टॉयलेट सीट स्प्रे जैसी चीजें शामिल कर सकती हैं।

बहन के लिए चॉकलेट भी है अच्छा गिफ्ट

अगर आपकी बहन भी हैं मीठे की शौक़ीन तो आप उन्हें गिफ्ट की तरह चॉकलेट का बॉक्स दे सकती हैं। इसके लिए आप का खूबसूरत चॉकलेट बॉक्स ले सकती हैं। यकीन मानिए ये आपकी बहन के लिए एक बेहद खूबसूरत तोहफा हो सकता है।

बहन के लिए तैयार करें ऐसा बॉक्स

आप अपनी बहन को कुछ अलग तोहफा देने के लिए आर्य वैद्य फार्मेसी का एक बॉक्स तैयार कर सकती हैं जिसमें फेस सीरम से लेकर दर्द निवारक बाम तक शामिल हैं। इसमें हेल्थ केयर के लिए सप्लीमेंट्स को भी शामिल कर सकती हैं। आखिर बहन के लिए भी जरूरी है अपनी सेहत का ख्याल रखना।

स्किन केयर आइटम्स करें गिफ्ट

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चार्मिस ब्रांड के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की किट बनाकर खरीद सकती हैं। इसमम आप अपनी बहन के लिए उनकी स्किन टाइप के हिसाब से फेस सीरम को खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप अयूथ वेद की गोल्ड स्किन केयर स्किन केयर किट भी बहन को तोहफे में दे सकते हैं।