Gift for Rakshabandan: इस राखी अपनी बहन को दें ये गिफ्ट

0
85
Gift for Rakshabandan

Gift for Rakshabandan: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन दोनों के ही लिए बहुत खास होता है, लेकिन बहनें इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंंतजार करती हैं। साल 2024 में 19 अगस्त सोमवार के दिन राखी का त्योहार मनाया जाएगा।इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे हमेशा साथ रहने और अपनी रक्षा करने का वचन लेती हैं। भाई बहनों को ये वचन देने के साथ ही कुछ उपहार भी देते हैं। पैसे और चॉकलेट ये दो सबसे कॉमन गिफ्ट्स हैं, जो इस मौके पर दिए जाते हैं और नो डाउट ये सेफ एंड बेस्ट भी हैं, लेकिन क्यों न इस बार बहन को थोड़ा सरप्राइज दिया जाए। उन्हें उनकी जरूरत का कोई सामान गिफ्ट करें। स्योर ऐसा गिफ्ट पाकर उनका इस साल का रक्षाबंधन यादगार हो जाएगा। इसमें किन चीजों को आप कर सकते हैं शामिल, ये रहे उसके आइडियाज।

कुकिंग से जुड़ी चीजें

अगर आपकी बहन को कुकिंग का शौक है, तो उन्हें इस मौके पर देने के लिए ऑप्शन्स ही ऑप्शन हैं। ऐसा कुछ दे सकते हैं, जो उनके किचन के काम को आसान बनाने में मददगार हों। इसमें नॉन स्टिक पैन से लेकर सैंडविच मेकर, रियूजेबल स्टोरेज बैग्स, स्लो कुकर, चॉपिंग बोर्ड, वेजिटबेल चॉपर, इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स जैसे ढेरों ऑप्शन्स हैं। गारंटी है इसे पाकर वो खुश हो जाएंगी।

ब्यूटी से जुड़ी चीजें

ब्यूटी से जुड़ा छोटा से छोटा आइटम देकर भी आप उनका दिन बना सकते हैं। फिर चाहे वो लिपस्टिक हो, ब्लश, काजल या मस्कारा। थोड़े और प्वाइंट्स बनाने के लिए आप एक बॉक्स में ये सारी ही चीजें रखकर गिफ्ट कर दें। बहन का चेहरा देखने लायक रहेगा।

फैशन से जुड़ी चीजें

अगर आपकी बहन थोड़ी फैशनेबल है, तो उसे आप इससे जुड़ी कोई चीज दे सकते हैं। प्यारा सा कुर्ता, टॉप, जींस, श्रग जैसे कई ऑप्शन्स हैं। आपका ये गिफ्ट भी स्योर उन्हें बेहद पसंद आएगा।

डेकोरेशन से जुड़ी चीजें

बहन को घर सजाने का बहुत शौक है, तो आप उसे डेकोरेशन से जुड़ी कोई चीज दे सकते हैं। ये ऑप्शन भी अच्छा है और सेफ है। डेकोरेशन से जुड़े आइटम्स को घर के अलावा ऑफिस में भी रखा जा सकता है।

गैजेट्स

इसमें महंगे से लेकर सस्ते हर तरह के आइटम्स आपको मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकतेे हैं। ईयरपॉड, स्मार्ट वॉच, वायरलेस स्पीकर, डेस्क लैंप, वायरलेस चार्जर ऐसे ऑप्शन्स हैं, जिन्हें देखकर बहन का दिन बन जाएगा।

गिफ्ट कार्ड

कुछ न समझ आए, तो उन्हें गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं। कैश जैसा ही ऑप्शन है। आपको बस कार्ड लेकर बहन को दे देना है इससे वो अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकती हैं।