Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

0
184
Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट
Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

तीनों प्रमुख पार्टियों ने मैदान में उतारे अपने धुरंधर

मनप्रीत बादल, अमृता वडिंग और डिंपी ढिल्लों का होगा त्रिकोणीय मुकाबला

Punjab Bypoll 2024 Update (आज समाज चंडीगढ़) : पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। आज उपचुनाव के लिए नामांकन करने का अंतिम दिन है। गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया के बाद इन चार में से सबसे ज्यादा हॉट सीट गिद्दड़बाहा बन चुकी है। प्रदेश के तीनों प्रमुख दलों ने इस सीट से अपने सबसे ज्यादा मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में सभी की नजरें इस विधानसभा सीट पर होगी ।

केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में मनप्रीत ने भरा नामांकन

गुरुवार को मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। करीब साढ़े 12 बजे मनप्रीत बादल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान अविनाश राय खन्ना मौजूद रहे। नामांकन करने के बाद भाजपा नेताओं ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार भाजपा की ही होगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने रहे नामांकन के दौरान मौजूद

इसी तरह जब अमृता वड़िंग नामांकन करने के लिए पहुंची तो उनके पति व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग ने कहा कि उनका किसी के साथ मुकाबला नहीं है। कांग्रेस को लोग दिल से चाहते हैं। पिछले तीन बार के चुनाव में पार्टी की जीत हुई है। इस बार भी बड़े मत से जीत हासिल की जाएगी।

अमन अरोड़ा की मौजूदगी में डिंपी ढिल्लों ने भरा नामांकन

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों के नामांकन के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मौजूद रहे। इस दौरान अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को पहचान चुकी है। जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से यह साफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Kapurthala Crime News : कपूरथला अस्पताल से आतंकी को छुड़ाने की कोशिश