गले में पत्थर बांधकर गांव में स्थित कुएं में लटकाई लाश
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के गांव में एक पहलवान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं गले में पत्थर बांधकर शव को गांव के खेतों में बने कुएं में लटका दिया गया। गुरुवार शाम को पहलवान का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना गांव मांडोठी की है। राकेश उर्फ घुग्घू पहलवान 27 मार्च से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

29 मार्च को पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

29 मार्च को राकेश की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरूआती जांच में पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की। इनमें झज्जर में रह रहा देवेंद्र भी शामिल था। वह मूल रूप से गांव मांडोठी का ही रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ की तो वह गुमराह करने वाली बाते करने लगा। मगर, जब पुलिस ने सख्ती से बात की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। देवेंद्र ने न सिर्फ राकेश की हत्या की बात मानी, बल्कि यह भी बताया कि शव को कहां ठिकाने लगाया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया।

देवेंद्र की भाभी से थे अवैध संबंध

पुलिस के मुताबिक आरोपी देवेंद्र ने बताया कि उसके भाई की मौत हो गई थी। आरोप है इसके बाद राकेश उसकी भाभी के संपर्क में आ गया। दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। इसका पता देवेंद्र को चल गया। उसने राकेश को मारने की प्लानिंग बनाई। इस बीच उसने राकेश की हत्या कर दी और शव मांडोठी से सिलोठी जाने वाले रोड पर खेतों में सुनसान जगह पर बने कुएं में लटका दिया।

ये भी पढ़ें : दुर्गाष्टमी के कारण हरियाणा में स्कूलों का समय बदला