Ghaziabad Road Accident: खाटू श्याम के दर्शनार्थ जा रहे मेरठ के एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

0
343
Ghaziabad Road Accident
खाटू श्याम जा रहे मेरठ के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत। 

Aaj Samaj (आज समाज), Ghaziabad Road Accident, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पिछले कल सुबह बस से महिंद्रा टीयूवी कार की आमने-सामने की टक्कर से करीब छह बजे हुआ। सभी हताहत मेरठ स्थित इंचौली के धनपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों के सदस्य थे और वे कार से राजस्थान के खाटू श्याम के लिए घर से निकले थे।

उल्टी दिशा में आ रही थी बस, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र के बहरामपुर राहुल विहार पुल के पास हादसा उस समय हुआ जब बस उल्टी दिशा से आ रही थी। दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार बस के चालक ने शराब पी रखी थी और नशे में धुत वह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस को दौड़ा रहा था। गाजीपुर से वह करीब 8 किमी. उल्टी दिशा में बस को चलाकर लाया था।

ड्राइवर गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

बस ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बस के पहले ही 16 चालान कट चुके हैं। इनमें चार उल्टी दिशा में बस दौड़ाने के हैं। 100 की रफ्तार से चल रही कार के हादसे में परखच्चे उड़ गए। शव निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा। हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चार सेकंड के फुटेज में नजर आ रहा है कि डिवाइडर के बिल्कुल बराबर चल रही बस और कार आमने सामने आईं। कार चालक ने कार को बस के सामने से हटाने का प्रयास किया लेकिन अगले ही पल टक्कर हो गई

मृतकों में ये शामिल

दुर्घटना में मारे गए लोगों में सात साल लेकर 45 वर्ष के लोग शामिल हैं। नरेंद्र (45), उनकी पत्नी अनीता (40), दो बेटे हिमांशु (12), दिपांशु (15), धर्मेंद्र की पत्नी बबीता (35) और बेटी वंशिका (सात) की हादसे में मौत हो गई। धर्मेंद्र (40) और उनका बेटा कार्तिक (आठ) गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook