Ghaziabad News : युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन नामजद, महिला समेत दो धरे गए

0
11
Three accused arrested for forcing a youth to commit suicide
पुलिस हिरासत में आरोप लियाकत

(Ghaziabad News ) गाजियाबाद। मुरादनगर के सुल्तानपुर निवासी 25 वर्षीय सलीम ने अपनी जान देने के लिए सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सलीम के भाई गुलजार ने पुलिस को दी तहरीर में एक महिला और दो युवकों पर हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर के साथ ही वादी ने वह वीडियो भी पुलिस के हवाले कर दीं जो सलीम ने जहरीला पदार्थ खाने से पूर्व बनाई थी। वीडियों में उसने 35 वर्षीय महिला समेत असलम और लियाकत का नाम लेकर कहा है कि तीनों झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे थे। धमकी से परेशान होकर सलीम ने आत्मघाती कदम उठाने की बात वीडियों में कही है। पुलिस ने वीडियो और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लियाकत और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। असलम अभी फरार बताया जा रहा है।

वीडियो में सलीम ने बताया है कि एक महिला जिससे सलीम की करीब एक वर्ष से जान पहचान तथा संबंध थे । उस महिला तथा अन्य दो व्यक्ति असलम पुत्र ओसाफ, लियाकत पुत्र आजम अली निवासीगण ईदगाह रोड़ थाना मुरादनगर  द्वारा सलीम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी तथा इसके साथ ही महिला के पास सलीम के कुछ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी है। उसके आधार महिला के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। 29 जून ,2024 को इस महिला द्वारा थाना मुरादनगर पर अपने पति अंसार (जो महिला की 18 वर्षीय पुत्री का सौतेला पिता है) के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में तहरीर दी गई थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अंसार को जेल भेज दिया था। इस मामले में महिला के कहने पर सलीम उसके साथ थाने भी गया था।

डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया कि महिला के बेटी यानि पीड़िता ने पुलिस तथा मजिस्ट्रेट के समक्ष जो बयान दिया है उसमें भी उसने अपने सौतेले पिता द्वारा गलत काम करना बताया है । महिला, लियाकत और असलम सलीम को इसी मुकदमें में झूठा फंसाने की धमकी दे रहे थे। महिला व मृतक सलीम की कुछ फोटो व वीडियो भी इनके मोबाइल फोन में थी जिसको लेकर महिला द्वारा मृतक सलीम को ब्लैकमेल किया जा रहा था। गुलजार की तहरीर पर मुरादनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला और लियाकत पुत्र आजम निवासी एवन कालोनी जलालपुर रोड, मुरादनगर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात

SHARE