Ghaziabad News : चोरों ने बंद घर पर धाबा बोलकर उड़ाए 14 लाख के गहने

0
151
Thieves broke into a locked house and stole jewelry worth Rs 14 lakh

Ghaziabad News) गाजियाबाद। वेब सिटी थानाक्षेत्र में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर 14 लाख के गहने उड़ा दिए। जीटी रोड के पास मानसरोवर पार्क कालोनी कमलेश नाम की विधवा अपनी दो बेटियों के साथ रहती है।उसके भाई की मौत हो गई थी इसलिए वह बम्हेटा में अपने भाई के घर गई हुई थी। दोनों बेटियों को भी वह अपने संग ले गई। रात में किसी समय चोरों ने घर के ताले तोड़कर गहने व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। वारदात की जानकारी रविवार को उस समय हुई जब पड़ोसियों ने फोन कर ताले टूटे होने की जानकारी कमलेश को दी।

विधवा ने बेटी की शादी के ल‌िए प्लॉट भेजकर जुटाए थे

सूचना पर अपने भाई संदीप के साथ अपने घर पहुंची कमलेश की घर का हाल देखकर हालत बिगड़ गई। घर की अलमारी और‌ फिर उसके लॉकर का भी ताला टूटा पड़ा था और गहने गायब थे। संदीप ने बताया कि बेटी के हाथ पीले करने के लिए कमलेश ने मेरठ में अपना प्लॉट बेचकर बड़ी मुश्किल से 14 लाख के गहने जुटाकर घर में रखे थे। जांच के ल‌िए पहुंची पुलिस ने गली में लगी सीसीटीवी की फुटेज देखने का प्रयास किया तो पता चला ‌कि शनिवार शाम आठ बजे सीसीटीवी बंद पड़ा हुआ था। एसीपी वेब सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और डॉग स्कवैड के जरिए भी वारदात का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ