(Ghaziabad News) गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल के निर्देशन में गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिएए मतदाता जागरूकता रैली को आयोजन किया गया। डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप और चीफ वार्डन ललित जायसवाल के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली मंगलवार को प्रातः 10 बजे एसएसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रताप विहार से मुख्य अतिथि प्रज्ञा श्रीवास्तव (जिला विकास अधिकारी) द्वारा फ्लैग दिखा कर रवाना की गई।
रैली में स्कूल के विद्यार्थी और सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डन द्वारा माइक पर स्लोगन, बैनर और प्ले बोर्ड द्वारा लोगों को 20 नवम्बर, 2024 को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। यह रैली प्रताप विहार के सेक्टर- 11 में घूम कर वापिस स्कूल पर ही समाप्त हुई। रैली में प्रज्ञा श्रीवास्तव,सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी, प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, स्कूल के प्रबंधक कमल, प्रभारी डिविजनल वार्डन सुजीत प्रसाद, प्रभारी डिविजनल वार्डन आरक्षित हर्ष वर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन रवि अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर रमन सक्सेना आदि ने प्रतिभाग कर रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।