Ghaziabad News : जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

0
249
Organizing Sampoorna Samadhan Diwas in all three tehsils of the district

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाने वाला  ”सम्पूर्ण समाधान दिवस” इस बार सोमवार को आयोजित किया गया।

140 शिकायतों में से मात्र 12 का हुआ मौके पर निस्तारण

दरअसल शनिवार को वृहद वृक्षारोपण होने के चलते इस बार इस आयोजन के लिए शासन से सोमवार का दिन तय किया गया था। मोदीनगर तहसील में एडीएम ई रणविजय सिंह और एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया, जिसमें 39 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से मात्र तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस दौरान एसडीएम न्याययिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिकायतों का निस्तारण  हमारी प्राथमिकता: जिलाधिकारी

सदर तहसील में एडीएम सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। जहां 37 शिकायतें प्राप्त हुईं और पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। लोनी तहसील में जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 64 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य ​चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, एसडीएम निखिल चक्रवर्ती और एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी शिकायतों का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता है, यदि कोई अधिकारी आपकी शिकायतों का निस्तारण ना करे तो आप शिकायत को हमारे संज्ञान में लायें, हम शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे और संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन