Ghaziabad : प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर शादीशुदा युवक ने मारी गोली

0
74
Married man shoots his girlfriend after she refuses to marry him

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक युवक द्वारा किशोरी द्वारा शादी से इनकार करने पर गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। घायल किशोरी को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन पर युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस दुवारा पीड़िता घायल किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

युवती गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती

17 वर्षीय किशोरी की इंस्टाग्राम पर डूंडाहेड़ा के ही एक युवक से दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच किशोरी को पता चला कि युवक शादीशुदा है और किशोरी ने युवक से दूरी बनाने शुरू कर दी। इसी बीच युवक का किशोरी के घर आना जाना था और वह किशोरी के घर पहुंचा और उसकी मां से कहा की शादी कर रही हो या नहीं, किशोरी की मां से कहा कि शादी नहीं करवा रही। इसी बीच वह वापस जाने लगा कहने लगा कि मुझे ऑटो तक छोड़ आओ, जैसे ही किशोरी की मां नीचे पहुंची तो अपने कमरे में खाना बना रही किशोरी के पास पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। किशोरी द्वारा मना करने पर युवक ने उसे गोली मार दी।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया

गोली की आवाज सुनते ही आसपास हड़कंप बच गया और युवक मौके से फरार हो गया। घायल किशोरी की मां द्वारा अपने पति को फोन किया गया और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अलाअधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक के फरार होने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया। डीसीपी विवेकचंद यादव ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा में एक युवक द्वारा एक किशोरी को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया आरोपी रवि को हिरासत में ले लिया गया है । प्रथम दृष्टि मामला आरोपी 24 वर्षीय युवक रवि द्वारा किशोरी पर शादी का दबाव बनाने को लेकर था। लिहाजा शादीशुदा होने के बाद किशोरी द्वारा शादी से इनकार किया गया था। छह माह पूर्व दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा