(Ghaziabad News) गाजियाबाद। गोविंदपुरम में बुधवार दोपहर सीएनजी पंप के पास मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा गई, जिससे युवक रेलिंग से टकरा गया। बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हो गया।
बुधवार दोपहर करीब दो बजे गोविंदपुरम मुख्य मार्ग पर सीएनजी पंप से गोविंदपुरम पुलिस चौकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बाइक पर दो युवक तेजी से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से अचानक युवक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक डिवाडर से टकरा गई। बाइक टकराते ही पीछे बैठा युवक नीचे गिर गया जबकि बाइक चला रहा युवक रेलिंग से टकरा गया। युवक के शरीर के आगे के हिस्से में रेलिंग कई जगह घुसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलिंग से टकराने के बाद युवक सड़क पर पेट के बल गिर गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गोविंदपुरम ई ब्लाक निवासी शिवम (22 वर्ष) के रूप में हुई। घायल युवक शिवम का दोस्त मोंटू है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि युवक के स्थानीय पते की जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की वजह अनियंत्रित होकर बाइक डिवाडर से टकराना लग रहा है। हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि एक युवक घायल हुआ है।