(Uttar Pradesh News) गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष के द्वारा जोन-1 के अन्तर्गत जोनल डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की गयी। समीक्षा में प्रमुखतः समस्त सड़कों की जिनमें, मुख्यतः 45 मीटर, 30 मीटर, 24 मीटर एवं 18 मीटर की सड़के सम्मिलित हैं, की समीक्षा की गई। इस मौके पर जोनल डवलपमेंट प्लान के ले-आउट पर मार्क कर सम्बन्धित अभियंत्रण जोन, भू-अर्जन एवं नियोजन अनुभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया।

सड़कों की समीक्षा में आउटर रिंग रोड के अधूरे कार्यों की प्रगति में अनुभागों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं समयान्तर्गत कार्य न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त अनुभागों यथा अभियंत्रण जोन-1, भू-अर्जन अनुभाग, विधि अनुभाग, नियोजन अनुभाग आदि को समयान्तर्गत कार्य हेतु विस्तृत निर्देश उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये। राजनगर एक्सटेंशन में बाँध रोड को आउटर रिंग रोड से जोड़ने वाली रोड एवं उसकी सर्विस रोड की वर्तमान स्थिति से अवगत कराये जाने हेतु प्रभारी-मुख्य अभियन्ता को निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा में जिन सड़कों के टोटल स्टेशन सर्वे के साथ-साथ समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी हैं परन्तु बैनामा किये जाने में लापरवाही परिलक्षित होने पर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द बैनामे की कार्यवाही पूर्ण की जाये, इसमें लापरवाही पर उत्तरदायित्व तय किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त समस्त सड़कों का गाटावार एवं केस-टू-केस बेसिस पर समीक्षा कर समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को स्टेप बाई स्टेप अप्रोच अपनाते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

निर्देशित किया गया कि समीक्षा के समस्त बिन्दुओं पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन कर एक सप्ताह उपरान्त पुनः समीक्षा बैठक में अवगत कराया जाये। उक्त बैठक में प्रभारी मुख्य अभियन्ता, अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता, नियोजन अनुभाग के सहायक अभियन्ता, नायब तहसीलदार एवं समस्त सम्बन्धित अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।