Ghaziabad News : आरटीई के दाखिले न होने पर डीएम सख्त, 24 तक दाखिले करें नहीं तो कार्रवाई हेतु रहे तैयार : इन्द्र विक्रम सिंह

0
132
DM strict on non-admission under RTE
कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूलों की बैठक लेते जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
(Ghaziabad News) गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आरटीई दाखिले नहीं करने वाले 30 स्कूलों की बैठक बुलाई गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को दाखिला नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाई। सर्वप्रथम दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड द्वारा एक भी दाखिला नहीं  किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि पिछले सत्र में दाखिला नहीं लेने वाले छह स्कूलों की मान्यता निरस्त करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस वर्ष भी आरटीई के तहत अल्प आय वर्ग के बच्चों का दाखिला नहीं करने वाले स्कूलों पर भी निश्चित रूप में कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में डीपीएस वसुन्धरा, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स शास्त्रीनगर, केआर मंगलम स्कूल, वैशाली, शम्भू दयाल ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयानन्द नगर, अमेटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-6, वसुन्धरा, गुरुकुल द स्कूल, डासना रोड, डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेन्द्र नगर, कैम्ब्रिज स्कूल इन्दिरापुरम आदि को बुलाया गया था। जिलाधिकारी ने बारी-बारी सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उन्हें सभी बच्चों का दाखिला करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी स्कूलों को नसीहत देते हुए कहा कि सिस्टम से ऊपर कोई नहीं है। जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को 24 जुलाई, 2024 तक का समय दिया है, उसके बाद स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, बीएसए ओपी यादव एवं जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।