गाजियाबाद: शासन के आदेश पर जिले में 1 जुलाई से संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत विगत वर्ष जिन क्षेत्रों में डेंगू के रोगी अधिकता में पाये गये थे उनको संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए जनजागरूकता के साथ-साथ एन्टी लार्वा स्प्रे, पेयजल की जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर संक्रामक रोग की रोकथाम के बारे में जागरूक कराया गया इसमें मुख्य रूप से सेन्ट थॉमस स्कूल इन्दिरापुरम में स्कूली, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आरडब्लूए एवं स्थानीय पार्षद को भी सम्मिलित करते हुए डेंगू से रोकथाम एवं बचाव हेतु संवेदीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय इकला, डासना, प्राथमिक पाठशाला बजरिया, होली पब्लिक स्कूल नेहरूनगर, न्यू राइज एकाडेमी, प्राथमिक विद्यालय कुशलिया डासना, प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर मुरादनगर, आर०एम० पब्लिक स्कूल राहुल गार्डन लोनी, संप्रंग पब्लिक स्कूल राहुल गार्डन लोनी, श्री श्री विद्या मन्दिर स्कूल शक्ति खण्ड 4 इन्दिरापुरम में भी संवेदीकरण गोष्ठी आयोजित करते हुए वहां के छात्रा-छात्राओं एवं स्टाफ को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.