(Ghaziabad News) गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार तड़के दिल्ली का एक शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस उसका हिरासत में उपचार करा रही है। पुलिस ने लुटरे की शिनाख्त दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी रवि के रूप में की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, लूटा गया मोबाइल फोन और अवैध तमंचा बरामद करने का दावा किया है।

कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल और लूटा गया मोबाइल मिला

एसीपी शलीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ईएसआई अस्पताल के बाहर चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने उसने रूकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार ने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने बाइक एक गली में घुसा दी, जहां फिसलकर बाइक गिर ‌गई। पुलिस आगे बढ़ी तो बाइक सवार ने तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा जबाब में चलाई गई गोली टांग में लगने से वह घायल हो गया। घायल ने अपने नाम रवि निवासी दिलशाद गार्डन बताया। पुलिस का कहना है कि अपराधिक इतिहास पता किया तो रवि के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में लूट, चारी व छिनैती के दो दर्जन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित