Ghaziabad News : मोदीनगर में पिता – पुत्र पर गोलियां बरसाईं, पिता की मौत

0
454
Bullets fired on father and son in Modinagar, father died
डीसीपी ग्रामीण का घेराव कर नारेबाजी करते ग्रामीण

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। मोदीनगर – सीकरी खुर्द रोड पर रेलवे फाटक के पास गुरुवार देर शाम चार बदमाशों ने बाइक सवार पिता- पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र के हाथ में गोली लगी है। गंभीर हालात में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। वारदात के बाद एससी समाज के लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव का घेराव कर हंगामा भी किया। डीसीपी ने बताया हमलावर सीकरी गांव के ही रहने वाले हैं और रेल फाटक के पास पहले से घात लगाए बैठे थे। स्पीड ब्रेकर पर जैस पिता- पिता की बाइक धीर हुई, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश भाग गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने डीसीपी ग्रामीण का घेराव कर नारेबाजी की

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव कलछीना निवासी 54 वर्षीय रामकुमार जाटव उर्फ बबलू अपनी पत्नी किरन, बेटे गौरव, सौरव व पुत्री काजल, काजरीन के साथ रहते थे।। रामकुमार जाटव अपने पुत्र सौरव व गौरव के साथ मोदीनगर की कृष्णानगर कॉलोनी स्थित गुर्जर मार्केट में डेयरी का संचालन करते थे। काजल की शादी हो चुकी है। उनका पुत्र गौरव अपने परिवार सहित मोदीनगर की कृष्णानगर कॉलोनी स्थित मकान में रहता है, जबकि रामकुमार परिवार के साथ गांव कलछीना में रहते थे। गुरुवार रात आठ बजे के आसपास वह अपने पुत्र सौरभ के साथ बाइक पर मोदीनगर से गांव कलछीना जा रहे थे।

मोदीनगर सीकरी खुर्द मार्ग पर रेलवे फाटक के पार ब्रेकर पर पहुंचे तो पैदल आए चार युवकों ने अचानक बाइक रोक ली। इसके बाद दो युवकों ने पहली गोली बाइक चला रहे रामकुमार जाटव उर्फ बबलू को मार दी। गोली लगते ही वह बाइक सहित नीचे गिए गए। इसके बाद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू दी। रामकुमार को कई गोली मारी गईं, जबकि सौरभ के हाथ में गोली लगते ही वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग ने पिता- पुत्र को जीवन अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सौरभ की हालात गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने डीसीपी ग्रामीण का घराव कर हंगामा किया।

ये है पुराना विवाद

13 अगस्त, 2023 की रात को गांव सीकरी खुर्द निवासी वीर का पुत्र आशु शराब पीकर आया और महिलाओं के सामने ही पेशाब करने लगा। इस बात को लेकर मारपीट हो गई। मृतक के पुत्र गौरव ने बताया कि इस मामले में उल्टे पुलिस ने हमारे खिलाफ ही कार्रवाई की थी। इसके बाद रामकुमार जाटव ने कोर्ट के आदेश पर अकिंत,अमित, राहुल, वीर सिंह,आशु, राजेन्द्र व छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि यदि उस समय पुलिस सही कार्रवाई कर देती तो शायद यह हत्या ना होती।

गोली चलते ही मच गई भगदड़

मोदीनगर सीकरी खुर्द मार्ग पर रेलवे फाटक के पास ब्रेकर के पास गोली चलते ही वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावार तीन मिनट में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सरेराह हुई डेयरी संचालक की हत्या की सूचना के बाद गांव कलछीना व आसपास के सैकड़ों लोग जीवन अस्पताल पहुंच गए। साढ़े नौ बजे के आसपास जब डीसीपी ग्रामीण जीवन अस्पताल पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कहा था तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने डीसीपी ग्रामीण का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। एसीपी मोदीनगर को हटाने के बाद ही और शव को पोस्टमार्टम न करने देने की जिद पर अड़ गए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र