Ghaziabad News : गुस्साएं कांवड़ियों पुलिस लिखी बोलेरो तोड़ी, दो दिन पहले मुरादनगर में भी हुई थी ऐसी घटना

0
75
Angry Kanwadiyas broke the Bolero with Police written on it

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। मेरठ रोड पर दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास कांवड़ियों ने एक पुलिस लिखी बोलेरो पर लाठी डंडे बरसाए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के बाद पलट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया और बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया। मामला मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र का है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बोलेरो कार कांव‌ड़ियों के लिए आरक्षित लेने में घुस गई थी। इस दौरान एक कांवड़िए ‌को टक्कर मारने का भी आरोप है। इसी बात से कांवड़िए आक्रोशित हो गए थे। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। कांवड़ियों को समझा बुझाकर मौके से रवाना कर दिया गया। बता दें कि 27 जुलाई को मुरादनगर में टक्कर मारने पर कांवड़ियों ने एक होंडा सिटी में तोड़फोड़ कर दी थी। आरोपी चालक रावली निवासी नौबहार को पुलिस ने जेल भेज दिया था।

कांवड़ियों के लिए रिजर्व लेन में घुस गई थी बोलेरो

Angry Kanwadiyas broke the Bolero with Police written on itएसीपी ने बताया उक्त बोलेरा पावर कार्पोरेशन के विजीलेंस विभाग में चलती है। बोलेरो का स्वामी अवनीश त्यागी खुद ही गाड़ी चलाता है। सुबह 10 बजे के करीब अवनीश दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा और उसने कांवड़ियों के ल‌िए आरक्षित लेन में गाडी डाल दी। एक कांवड़िए को गाडी छू गई और देखते ही देखते आक्रोशित कांवड़ियों ने गाडी को तोड़ डाला। इसके बाद भी कांवड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने बोलेरो का सड़क पर ही पलट दिया।  यूपी – 14 नंबर की इस बोलेरो पर पुलिस के स्टीकर और हूटर सब लगे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मु‌श्किल से कांवड़ियों को शांत किया। पुलिस का कहना है कि एक कांवड़िए को मामूली टक्कर लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा और बढ़ाई जा रही है।

भोले को टक्कर मारने का भी आरोप

बता दें कि 27 जुलाई को मुरादनगर में हंस इंटर कॉलेज के सामने एक कांवड़ खंडित होने पर भी ऐसी घटना हुई थी। कांवड़ियों ने एक निजी होंडा सिटी को बुरी तरह डंडे बरसाकर तोड़ने के बाद पलट दिया था। चालक से भी मारपीट हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से रावली निवासी नौवहार को  कांव‌ड़ियों से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया था। हालांकि बाद में पुलिस ने कार चालक के नशे में होने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपी चालक को जेल भेज दिया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को दबोचा

एसीपी अभिषेक श्रीवास्त ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि उक्त बोलेरो पावर कॉर्पोरेशन विजिलेंस में चल रही थी वैसे प्राइवेट कार है। अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के करीब सुबह करीब 10:15 बजे बोलेरो के द्वारा कावड़ियों को टक्कर लगने का मामला सामने आया है, जिसमें गुस्साये कावड़ियों द्वारा कार में तोड़फोड़ की गई। कार चालक अवनीश त्यागी द्वारा  अनधिकृत रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में कार द्वारा प्रवेश किया गया है। कार को कब्जे में लेकर चालक अवनीश त्यागी को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि