Ghaziabad News : एसीपी ने एक जुलाई से लागू होने वाले कानूनों की जानकारी दी

0
62
ACP gave information the laws to be implemented from July 1

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के बारे में कौशांबी वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी।

पूर्व पार्षद ने एसीपी को गिनाईं कौशांबी में सुरक्षा संबंधी समस्या

उन्होंने आमजन को बताया नए कानून देश की  न्याय प्रणाली में सुधार के लिए लागू होने जा रहे हैं। कार्यक्रम के मौके पर कौशांबी थानाप्रभारी सर्वेश पाल, एसएसआई फिरोज खान और चौकी इंचार्ज राम मेहर मलिक, सुमित गुप्ता और पिंक चौकी इंचार्ज दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल द्वारा कौशांबी में सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कौशांबी के अंदर के मार्गों से ऑटो का चलन होना, अवैध रूप से प्राइवेट व्हीकल द्वारा लंबे रूट की सवारी कौशांबी से लेकर जाना, एंजेल मॉल स्थित पब बार का देर रात तक खुला रहना और वेब सिनेमा से लेकर आनंद विहार तक खाने पीने का बाजार देर रात तक खुले रहने से कौशांबी में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

एसीपी इंदिरापुरम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया

महिलाओं और बच्चों को बाहर निकलने में परेशानी होती है। एसीपी इंदिरापुरम की ओर से इन समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर कौशांबी अपार्टमेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (कारवा) के कार्यकारी अध्यक्ष विजय वर्गीय, आलोक माथुर, भृगु सिंह, गौरव वर्मा, संजय दुबे, मुनेश चौहान, रेनू मल्होत्रा, प्रभा सिंह, नीरा गुप्ता, अनुभा प्रभाकर, दिलीप सिंह, संजीव रस्तोगी, अनुज राठी, जीवन जोशी, शिवकुमार भारद्वाज, कमल ओबेरॉय, दिलीप सिंह, महेश, बिन्नू, राजेंद्र गोयल, जगमोहन शर्मा, केवल नयन सेठी और एके जैन सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति  उपस्थित रहे।