Ghaziabad News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की स्कूटी से देता था वारदातों को अंजाम

0
218
A clever thief was caught by the police, he used to commit crimes using a stolen scooter

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट सिटी जोन अंतर्गत आने वाले सिहानी गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया जो बंद पड़े घरों को दिनदहाड़े निशाना बनाता था। अधिकतर फ्लैटों की ताले तोड़कर इसने चारी की वारदातों को अंजाम दिया और महंगे गहने और नगदी पर ही हाथ साफ करता था। वारदात को अंजाम देने के लिए एक स्कूटी को इस्तेमाल करता था। यह स्कूटी अभियुक्त ने दिल्ली के नंदनगरी थानाक्षेत्र से चोरी की थी। कई वारदातों को अंजाम देने के बाद उसने स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी प्लेट लगा ली। फर्जी नंबर प्लेट पर जो नंबर उसने अंकित किया था वह गाजियाबाद में ही एक व्यक्ति के पास है। पुलिस आरटीओ से पता निकालकर उसके घर पहुंची तो स्कूटी मौके पर खड़ी मिली, तब जाकर पुलिस को नंबर प्लेट के फर्जी होने की जानकारी मिली।

पांच लाख रूपए की नगदी के अलावा सोने चांदी के गहने बरामद किए

मंगलवार को डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह प्रेस वार्ता कर इस शातिर चोर की घटनाओं का खुलासा किया है। मुहर्रम नाम का शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। शातिर चोर के कब्जे से ज्वैलरी और पांच लाख कैश भी बरामद किया गया है। सिहानी गेट पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर तक पहुंची है। घरों में चोरी किया हुआ सामान गाजियाबाद के कैला भट्टा में सुनार शेख शरीफ को बेच दिया करता था। पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

बंद पड़े फ्लैटों को दिन में 12 से 4 बजे के बीच बनाता था निशाना

पुलिस के अनुसार प्रताप विहार में रहने वाले मोहर्रम अली ने चोरी की 10 घटनाओं का अंजाम दिया। वह चोरी के गहने कैला भट्ठा निवासी ज्वेलर शेख शरीफ को बेच देता था। सिहानी गेट थाना पुलिस ने शेख शरीफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांच लाख पांच हजार रुपये नगद, छह चेन, चार अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, 25 जोड़ी पायल, 13 जोड़ी बच्चों के कड़े, 81 जोड़ी बिछुए समेत अन्य गहने बरामद करने का दावा किया है।

बता दें कि शातिर चोर मूलरूप से अमरोहा जनपद का रहने वाला है। वह गाजियाबाद के प्रताप विहार में अपनी ससुराल में रह रहा था। मोहर्रम नाम के इस शातिर को ऑनलाइन गेम खेल के दौरान करीब 65 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है, उसी पैसे की भरपाई के लिए मोहर्रम ने कमाई का शॉर्टकट अपनाया और अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। पुलिस ने बताया दिखावे के लिए वह सिलाई का काम करता था। पुलिस नक शातिर चोर के कब्जे से गहने और नगदी बरामद कर सिहानीगेट थानाक्षेत्र में हुई चोरी की पांच औ अन्य थानाक्षेत्रों की तीन वारदातों के साथ ही दिल्ली के नंदनगरी थानाक्षेत्र की स्कूटी चोरी की वारदात के खुलासे का दावा किया है।

यह भी पढ़ें: Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunnagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 84 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ