आज समाज डिजिटल, लखनऊ, (Ghaziabad Crime News): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर शव के 20 टुकड़े कर दिए। वारदात खोड़ा इलाके की है। रिक्शा चालक मीलाल (34) ने अपनी पत्नी पूनम के 24 वर्षीय प्रेमी अक्षय की फरसे से गला काटकर पहले हत्या की और फिर शव के 20 टुकड़े कर इन्हें तीन बोरियों में भरकर रिक्शे से घर से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। वारदात के दो दिन बाद शनिवार शाम को शव मिला। पुलिस ने शक के आधार पर मीलाल से जब पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया।

राजस्थान के कोतपुतली का रहने वाला था अक्षय

अक्षय मूलरूप से राजस्थान के कोतपुतली का रहने वाला था और एक साल पहले तक वह खोड़ा में रहता था और रिक्शा चलाता था। इस दौरान उसका मीलाल के घर आना-जाना था। इसी दौरान उसकी नजदीकी मीलाल की पत्नी पूनम से बढ़ गई। मीलाल मूल रूप से यूपी के संभल का निवासी है और वह काफी समय से खोड़ा के आदर्श नगर सोम बाजार में किराये पर रहता है। मीलाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी सात साल की बेटी रेखा घर में ही झुलस गई थी और दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पति की बातों में आकर पत्नी पूनम ने घर बुलाया

पूनम को रोज बच्ची के पास जाना पड़ता था जबकि वह खुद रिक्शा चलाने निकल जाता था। पूनम को चिंता हो रही थी कि घर में दो बेटियों व बेटे के पास कोई नहीं रहता है। मीलाल का कहना है कि उसकी चिंता को देख उसने साजिश रच ली। पत्नी से कहा कि वह कुछ दिन के लिए अक्षय को बुला ले।

पत्नी उसकी बातों में आ गई और फोन करके अक्षय को बुला लिया। अक्षय 19 जनवरी की सुबह राजस्थान से मीलाल के घर पहुंच गया। मीलाल ने फरसा पहले ही घर में लाकर रख लिया था। पूनम बेटी के पास अस्पताल चली गई और घर पर दो बेटियां व अक्षय रह गए। मीलाल रिक्शा चलाकर शाम को लौटा तो अक्षय घर पर ही था। इसके बाद अक्षय सोने चला गया। उसी कमरे में बेटियां सो रही थीं।

घर पर सोते हुए की अक्षय की हत्या

मीलाल ने कहा कि वह जागता रहा और रात करीब 11 बजे जब सभी सोए थे तभी उसने अक्षय की हत्या कर दी। मीलाल ने पुलिस से कहा, ठीक से याद भी नहीं है लेकिन बोरी में भरते हुए उसे लगा कि कम से कम शव के 20 टुकड़े तो होंगे ही। हाथ, पैर, गर्दन अलग-अलग कर दिए थे। धड़ के भी कई टुकड़े कर दिए थे। बच्चों को इसका पता नहीं चला। सुबह उठने पर बच्चों से कह दिया कि अंकल रात में ही घर वापस चले गए, उन्हें जरूरी काम पड़ गया था।

श्रद्धा हत्याकांड में जल्द चार्जशीट

नई दिल्ली। देश को हिला कर रख देने वाले श्रद्धा वालकर केस में दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दाखिल कर सकती है। पुलिस ने 3000 पन्नों की ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर ली है। आफताब को पुलिस ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और फिर उसकी लाश के दर्जनों टुकड़ों में काटकर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें :  US Airstrike In Somalia: सोमालिया में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर

ये भी पढ़ें : Kerala High Court: किसी महिला या लड़की को उसकी सहमति के बिना छूना गलत

Connect With Us: Twitter Facebook