Ghaziabad cremation accident – EO, JE and Supervisor arrested in case of falling lantern in crematorium, contractor absconding: गाजियाबाद श्मशान हादसा- श्मशान में लेंटर गिरने के मामले में ईओ, जेई और सुपरवाइजर गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

0
351

नई दिल्ली। गाजियाबाद में श्मशानघाट में बरामदे का लेंटर गिर गया और इस हादसे में 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद आरोपियों को पुलि ने गिरफ्तार किया। सोमवार को ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल सिंह और सुपरवाइजर आशीष की गिरफ्तारी हुई। लेकिन अभी भी ठेकेदार अजय त्यागी फरार है। इस हादसे के बाद प्रशासन की सख्ती देखने को मिल रही है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने रविवार की रात अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की । इसके बाद दोनों अधिकारियों के निर्देश पर देर रात में ही मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका की ईओ, जेई, सुपरवाइजर और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरातदन हत्या, काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस में मृतक जयराम के पुत्र दीपक ने तहरीर दी है। इसमें बताया है कि उनके पिता जयराम की शनिवार की रात मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदार और पास पड़ोस के लिए श्मशान आए थे। जहां श्रद्धांजलि के दौरान बरामदे का लेंटर गिर गया। इसमें 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। तहरीर में ईओ समेत अन्य अधिकारियों, ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने की बात कही गई।