घरौंडा की NSS यूनिट द्वारा15 दिवसीय योग ट्रेनिंग शिविर का आज हुआ समापन

0
373
Yoga Training Camp Concludes
Yoga Training Camp Concludes

इशिका ठाकुर, Gharaunda/Karnal News: आजादी के अमृत महोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय घरौंडा की एन एस एस यूनिट द्वारा15 दिवसीय योग ट्रेनिंग शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के योग सम्बन्धी जानकारी देते हुए योग के फायदे बारे विभिन्न लेक्चर करवाए गए तथा विद्यार्थियों को योग ट्रेनिंग दी गई।

कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

Yoga Training Camp Concludes
Yoga Training Camp Concludes

इस योग शिविर में पोस्टर मेकिंग, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोतरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्या संजू अबरोल ने इस15 दिवसीय शिविर में योग के फायदे बताते हुए योग को जीवन में अनिवार्य बताया। कार्यकारी प्राचार्य गुरनाम सिंह मलिक ने विद्यार्थियों को योग के फायदे गिनवाते हुए योगाभ्यास करवाया।

इस अवसर पर उपस्थित थे

इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ अंजू बाला ने छात्राओं को अनेक प्रकार के योग की ट्रेनिंग देते हुए योगाभ्यास करवाया। यह15 दिवसीय योग शिविर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेश शर्मा की देख रेख में चलाया गया। इस अवसर पर डॉ देवेन्द्र कुमार, प्रोफेसर डॉ सुरेश शर्मा, प्रोफेसर मुकेश कुमार, अंकित राज व स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बलबीर सिंह कम्बोज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.