Aaj Samaj, (आज समाज), Gharaunda MLA Harvindra Kalyan , इंद्री ,28 अप्रैल, इशिका ठाकुर : घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने सेक्टर 33 के साथ लगती जमीन पर स्थित मुख्य मार्ग को नई प्लानिंग के अनुसार, दोबारा से व्यवस्थित और सुचारू करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हुडा के सेक्टर 33 के साथ लगती जमीन को अक्वायर करने के कारण मुख्य सड़क को बंद करने की विभागीय योजना है और जो रास्ता छोड़ा गया वो बहुत तंग और टेढ़ा मेढ़ा है। इस संदर्भ में करनाल रेस्ट हाउस में वार्ड नंबर तीन के घरौंडा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली उत्तम नगर, एसपी कॉलोनी, राजीव पुरम, डीसी कॉलोनी, फूसगढ़, तिगड़ा कॉलोनी के ग्रामीणों ने विधायक हरविंद्र कल्याण से मुलाकात कर बताया कि सेक्टर 33 के साथ लगती जमीन को अक्वायर करने के कारण हुडा विभाग की योजना भविष्य में मुख्य मार्ग को बंद करने की है और जो रास्ता उन्हें दिया जा रहा है वो तंग और टेढ़ा मेढ़ा है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने हुडा अस्टेट अधिकारी अनुभव मेहता, एक्सईएन धर्मवीर से चर्चा कर अपनी नई प्लानिंग में इस मुद्दे को गंभीरता से शामिल करने की बात कही, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी ना आए इस तरह की योजना बनाएं ताकि हजारों लोगों की आवाजाही बाधित ना हो।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सर्वजन कल्याण नीति को अधिकारियों को ध्यान में रखना चाहिए और जनता के अनुसार ही विकास की परियोजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। विधायक ने अधिकारियों की बात सुनने के बाद उन्हें समझाया कि जनता को जिस कार्य में परेशानी समझ में आ रही है उसे देखते हुए अपनी भविष्य की प्लानिंग को जन अनुरूप बनाएं ताकि जनता को कोई परेशानी ना आए और ये मुख्य मार्ग नई प्लानिंग के अनुसार, जनता के हितों के अनुरूप हो। अधिकारियों ने विधायक हरविंद्र कल्याण को आश्वास्त किया कि भविष्य में इसी तरह की प्लानिंग पर अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें : Fire in Grocer’s shop : पंसारी की दुकान में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए
Connect With Us: Twitter Facebook