Gharaunda MLA Harvinder Kalyan : विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी

0
203
घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण
घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण
  • विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों का लिया जाएगा: हरविंदर कल्याण

Aaj Samaj (आज समाज), Gharaunda MLA Harvinder Kalyan, करनाल,इशिका ठाकुर :
घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने मंगलवार को फूसगढ़ में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्य को जल्द से जल्द काम पूरा करने के दिए आदेश।

विधायक हरविंदर कल्याण ने निर्माणधीन गलियों तथा फूसगढ़ में बनने वाली वाल्मीकि चौपाल का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित लोगों से बात करते हुए कहा कि कि अगर आपको काम में कोई भी कमी नजर आती है तो उन्हें सूचना दे।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्य को तेज गति से पूरा करवाया जाए। तो वहीं कॉलोनी निवासियों ने विधायक हरविंदर कल्याण का आभार व्यक्त किया।

घरौंडा विधायक ने बताया कि 98 लाख रुपये की लागत से निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन गलियों तथा फूसगढ़ में 22 लाख की लागत से बाल्मीकि चौपाल बनाई जा रही है। विधायक ने कहा कि इन कॉलोनी को वैध कराया ताकि यहां के निवासियों को भी गली ,सीवर और पीने के पानी सहित अन्य सुविधाएं मिल सके । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरा विवरण सिर्फ हलके के लोगों के अधिकतर समस्याओं का समाधान कर सुविधाएं दिलवाने में किया जा रहा है। वही विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व और विकासशील सोच का परिणाम है जो समूचे प्रदेश में लगातार एक समान विकास हो रहा है।

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook