Gharaunda MLA Harvinder Kalyan: यमुना से भूमि कटाव को रोकने पर तेजी से काम करे सिंचाई विभाग

0
377
विधायक हरविंदर कल्याण और करनाल के डीसी अनीश यादव
विधायक हरविंदर कल्याण और करनाल के डीसी अनीश यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Gharaunda MLA Harvinder Kalyan, प्रवीण वालिया, करनाल,17 जुलाई:
घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण और करनाल के डीसी अनीश यादव ने सोमवार को लालूपूरा तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि यमुना से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए तेजी से कार्य किया जाए।

इस कार्य में जो भी आवश्यक संसाधन इस्तेमाल किए जाने हैं, उनका प्रयोग किया जाए। वहीं डीसी अनीश यादव ने कहा किनारों को मजबूत करने के लिए पत्थर आदि का इस्तेमाल किया जाए, कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

इस दौरे के दौरान विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमें अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। यमुना से हो रहे भू-कटाव को तत्काल रोका जाए। इसके लिए मिट्टी, पत्थर व जाल बनाकर मिट्टी के कट्टों का इस्तेमाल करें। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आमजन को किसी तरह की समस्या न आए। लोगों की जान-माल की रक्षा करने का दायित्व शासन-प्रशासन का है। इस कार्य में हमें तत्परता दिखानी चाहिए।

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त- डीसी

डीसी अनीश यादव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि किनारों को मजबूत करने के लिए पत्थरों को तार के साथ बांधकर तट मजबूत किए जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारी इस कार्य को करने के लिए श्रमिकों व अन्य आवश्यक मशीनरी का तत्काल इस्तेमाल करे। किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान एसडीएम अदिति, सिंचाई विभाग के एसई संजय राहड़, एक्सईएन नवतेज व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Chief Minister Manohar Lal : करनाल को करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, 8 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

यह भी पढ़ें : Demand Of CET Qualification : रोजगार की तलाश में युवा खा रहे सड़कों पर धक्के : ललित बुटाना

यह भी पढ़ें : Recipe Of Fried Potato Chaat : बच्चों की शाम की भूख शांत करने के लिए बनाये फ्राइड आलू चाट

Connect With Us: Twitter Facebook