प्रवीण वालिया, Gharaunda/Karnal News:
कोहंड आरओबी के नए डिजाइन के लिए घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण की ओर से गंभीरता लिया और पुल के नए डिजाइन को मंजूरी मिल गई। इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता संदीप गोयल के अनुसार यह कार्य एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा।
पुराने डिजाइन से भविष्य में होती दिक्कत
गौरतलब है कि ग्रामीणों के एतराज के बाद ही पिछले साल ओवरब्रिज का कार्य रोका गया था और भविष्य में गांव के लोगों को दिक्कत न हो उसकी वजह से विधायक हरविंद्र कल्याण की ओर से पुल का डिजाइन बदलाया गया है। विधायक कल्याण ने बताया कि जहां कोरोना महामारी के चलते कामों में रुकावटें आई वहीं पुल का डिजाइन बदलकर उसकी स्वीकृति में भी काफी समय लगा है, जिससे पुल के निर्माण कार्य में देरी हुई।
विधायक ने कहा कि कोहंड के रेलवे पुल के नए डिजाइन में ओवरब्रिज का पिल्लर वाला हिस्सा बढ़ा दिया गया है, जिससे गांजबढ़ रोड पर जाने के लिए अंडरपास को और बड़ा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद ग्रामीणों की बड़ी दिक्कत हमेशा के लिये खत्म हो जाएगी।
इस मांग के लिए ग्रामीण दे रहे थे धरना
पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों की ओर से पुल के काम को लेकर धरना दिया गया जिसके चलते विधायक हरविंद्र कल्याण ने गांव में जाकर पंचायत की थी तथा पुल की कार्य प्रगति विस्तार से ग्रामीणों के बीच रखी थी। उनकी बात सुनकर ग्रामीणों ने पंचायत में एक स्वर में उनका व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया था।
तब विधायक कल्याण ने 15 जून से पहले पुल का कार्य पुन: शुरू होने का आश्वासन भी दिया था। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता संदीप गोयल के अनुसार सरकार ने आरओबी के नए डिजाईन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की डिजाइन बदलने की मांग पर ही आरओबी का कार्य रोका गया था।
11 लाख रुपये लगेंगे अतिरिक्त
अब उनके मुताबिक ही ओवरब्रिज के डिजाईन में बदलाव किया गया है जिसके बाद करीब पौने 11 लाख रुपए की अतिरिक्त लागत पुल पर आएगी। साथ ही अंडरपास के संदर्भ में छोटी-मोटी दिक्कतों को भी साथ ही दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 जून तक शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं