Aaj Samaj (आज समाज), Galaxy Court Panipat, पानीपत : अंसल एपीआई में स्थित गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदार अपना मालिकाना हक पाने के लिए गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी और जान आवाज सोसाइटी के नेतृत्व में 10 जनवरी शनिवार को सुबह 9 बजे ग्रामीण विधायक -9 ढांडा से उनके एलडीको स्थित आवास पर अपनी दुकानों की कंप्लीशन जारी करवाने की मांग करेंगे। यह जानकारी जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ का यूडीलैंड घोटाला करने वाले अंसल मालिक, डीटीपी अधिकारी खुला घूम रहे हैं और अपने खून पसीने से खरीदी गई दुकान के मालिक पूरी पूंजी जमा करने के बाद भी आज तक दुकानों के मालिक नहीं बने। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़े दोषी डीटीपी अधिकारी है, जिन्होंने एक साइट को कंप्लीट होने से पहले ही दूसरी जगह पर प्लानिंग करवा कर नक्शे जारी करते रहे और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को न देखकर उल्टा मिली भगत करके करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि अंसल एपीआई में हो रहे घोटालों की उनके द्वारा कई सालों से कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग निदेशालय चंडीगढ़ और जिला योजनाकार पानीपत को शिकायतें दी जाती रही, लेकिन यह अधिकारी उनकी शिकायतों को अपनी कमाई का साधन बनाते रहे।
यह भी पढ़ें : HCS Exam: करनाल में 47 सेंटर पर 14,664 कैंडिडेट देंगे परीक्षा
यह भी पढ़ें : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं