Haryana News : हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा

0
145
Haryana News : हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा
Haryana News : हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा

कलेक्टर रेट में हुई 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में एक दिसंबर से कलेक्टर रेट बढ़ गए है। जिस कारण अब जमीन की रजिस्ट्री करवाना महंगा हो गया है। यह रेट गत दिवस से लागू होने थे लेकिन रविवार के अवकाश के कारण नए रेट आज से लागू होंगे। तहसील कार्यालयों में आज से नए कलेक्टर रेट के हिसाब से रजिस्ट्री होगी। कलेक्टर रटों में अलग-अलग शहरों में 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

सबसे अधिक कलेक्टर रेट गुरुग्राम में बढ़े हैं, जहां 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर फरीदाबाद है। यहां 20 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़े हैं। इस रेट से कम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। एनसीआर में शामिल रोहतक, बहादुरगढ़, पलवल, सोनीपत, पानीपत और करनाल में भी जमीन के कलेक्टर रेट काफी बढ़े हैं।

31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे नए रेट

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के मुताबिक बढ़े हुए कलेक्टर रेट 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे। इसके बाद जब तक नए रेट तय नहीं होते, तब तक इन्हीं पुराने रेट पर राज्य में जमीन की रजिस्ट्रियां होती रहेंगी। कलेक्टर रेट बढ़ने से राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली बस मार्शलों की बहाली को मंजूरी देने की मांग