वोटर कार्ड अभी बनवाए, वोट डाल कर्तव्य निभाए मुहिम के तहत यमुना में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को किया जागरूक

0
128
Get your voter card made now and do your duty by voting.

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : वोटर कार्ड अभी बनवाए, वोट डाल कर्तव्य निभाए मुहिम को अभियान का रूप देते हुए सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली के अवसर पर नमामि यमुने के गौरव पुर्ण क्षण में यमुना तट पर उमड़े जन सैलाब को जागरूक करने के लिए बिरेंद्र कुमार दहिया उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का नेतृत्व करते हुए डा. हितेश चंद शर्मा ने कैंप लगाया। इसमें वोटर कार्ड बनवाने, अनिवार्य मतदान करने संबंधी सभी श्रद्धालुओं जागरूक किया तथा यमुना की कलरव करती पावन धारा में स्वच्छता का संदेश भी दिया,सभी ने योग्य युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने एवम वोटिंग के समय अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जिला प्रशासन को आश्वस्त भी किया।

जो लोग आलोचना राजनेताओं की तो करते है लेकिन सही वक्त पर न वोट डालते है और ना ही युवा वोटर्स को वोट कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करते है यदि आप स्वतंत्र जीवन, ईमानदार, राष्ट्र विकास सरकार चाहते है तो जिला प्रशासन इस मुहिम में प्रेरक की भूमिका अदा करे। डा. हितेश ने बताया की फॉर्म 6 भरकर पहली बार वोटर बनने का गौरव हासिल कर सकते है साथ ही आकर्षक उपहार भी प्रथम मतदाता बनने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र या आधार कार्ड,18 वर्ष आयु प्रमाण ,परिजन का वोटर कार्ड कॉपी के साथ इसका विवरण भरकर फॉर्म 6 अपने नजदीकी बीएलओ, बी.ई.ओ,डेडीकेटेड एईआरओ, संस्था प्रधान या सीधे निर्वाचन कार्यालय को जमा करा सकते है। ऑनलाइन मोड से भी फार्म 6 वोटर सर्विस पोर्टल,वोटर हेल्पलाइन ऐप, ईसीआई की वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते है। सीटीएम राजेश कुमार सोनी, इलेक्शन तहसीलदार सुदेश राणा के मार्गदर्शन में शिक्षाविद डा. हितेश चंद शर्मा इस कार्य को क्रांति का रूप देने में जुटे है।

Connect With Us: Twitter Facebook