Get Your Old Aadhaar Card Updated : नागरिक 10 साल पुराने आधार कार्ड को 14 सितंबर तक नि:शुल्क करवाएं अपडेट : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया  

0
222
Get Your Old Aadhaar Card Updated
Get Your Old Aadhaar Card Updated

Aaj Samaj (आज समाज), Get Your Old Aadhaar Card Updated,पानीपत : उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया नेे जिलावासियों का आह्वान किया कि जिन लोगों के आधार कार्ड आठ से दस साल पहले बने थे वे सभी तुंरत अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं ताकि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधार को अपडेट करवाने की समयसीमा को बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 कर दिया है। अब 14 सितंबर तक लोग स्वयं आधार को नि:शुल्क अपडेट करवा सकते हैं। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने 10 साल पुराने आधार को अपडेट करवाएं।

 

  • आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी

 

आधार को अपडेट करवाने से अनेक सुविधाओं का मिलेगा लाभ 

आधार को अपडेट करवाने से व्यक्ति को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इनमें आधार के संग वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना से राशन लेना आसान होगा, देश में किसी भी डिपो से राशन ले सकेगा। आधार के माध्यम से बैंक खाता खुलवाना आसान होगा, लाभार्थियों को आसानी से लगभग एक हजार डिजिटल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सिम कार्ड लेना, आधार से स्कॉलरशिप पाना, इनकम टैक्स रिटर्न करवाना तथा आधार से गुमशुदा लोगों को उनके परिवारजनों से मिलवाने में मदद मिलेगी। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करें तथा 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक भी अवश्य अपडेट करवाएं।

 

 

यह भी पढ़े  : Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook